अखबार के मैच फिक्सिंग के दावों को देव ने किया खारिज

नई दिल्ली

दिल्ली ऐंड डिस्ट्रिक असोसिएशन के पूर्व सचिव सुनील देव ने सन स्टार अखबार के स्टिंग में किए गए दावों को खारिज कर दिया है। इस स्टिंग में दावा किया गया था कि इंग्लैंड और भारत के बीच 2014 में खेला गया मैनचेस्टर टेस्ट मैच फिक्स था।

पढ़ें: ‘फिक्स था भारत और इंग्लैंड का मैनचेस्टर टेस्ट मैच’

देव उस दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर थे। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘यह सब बकवास है। मैं इस हिन्दी अखबार पर केस करने की सोच रहा हूं। इसके अलावा जो भी इस तरह के बेबुनियाद दावे कर रहा है उन पर भी मैं कानूनी कार्रवाई करूंगा।’ स्टिंग विडियों में कथित तौर पर मैनचेस्टर के बारिश वाले मौसम में धोनी के पहले बल्लेबाजी करने के सवाल पर संदेह उठाया गया है।

अखबार ने देव के हवाले से यह दावा किया था कि टीम मीटिंग में यह तय हुआ था कि चूंकि बारिश के कारण पिच गीली है और इन हालात में टॉस जीतने पर पहले गेंदबाजी की जाएगी लेकिन धोनी ने बल्लेबाजी चुनी।

अखबार ने यह भी दावा किया कि देव ने इस मसले को बीसीसीआई के समक्ष भी उठाया था और साथ ही बोर्ड अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन को भी पत्र भी लिखा था। देव कथित रूप से विडियो में यह दावा करते दिखाई दे रहे हैं कि यह पत्र उन्होंने यह पत्र पूर्व बोर्ड अध्यक्ष के टाइपराइटर पर लिखा था। ऐसा उन्होंने इसलिए किया था क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि यह पत्र आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग की जांच कर रहे जस्टिस मुकुल मुद्गल तक पहुंचे। लेकिन देव इन सब दावों को खारिज कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

जिस मैच की बात की जा रही है भारत बल्लेबाजी करते हुए महज 152 रन पर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 367 रन बनाए। पहली पारी में इंग्लैंड को 215 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। भारत यह मुकाबला पारी और 54 रन से हार गया था।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi