अक्षय की लगातार फ्लॉप फिल्मों पर वासु भगनानी का रिएक्शन:बोले- पिछली फिल्मों से फर्क नहीं पड़ता, शाहरुख खान का उदाहरण सबके सामने है

फिल्म बड़े मियां- छोटे मियां के प्रोड्यूसर वासु भगनानी अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ को लेकर पूरी तरह श्योर हैं। उन्हें अक्षय और टाइगर के रिसेंट ट्रैक रिकॉर्ड से फर्क नहीं पड़ता है। दरअसल वासु से सवाल किया गया कि क्या वो अक्षय और टाइगर के हालिया ट्रैक रिकॉर्ड को देख कर चिंतित हैं। जवाब में वासु भगनानी ने शाहरुख खान का उदाहरण दिया। वासु ने कहा कि शाहरुख की भी फिल्में पिछले कई सालों से अच्छा परफॉर्म नहीं कर रही थीं, लेकिन जब उन्होंने कम बैक किया तो इतिहास बन गया। वासु ने कहा कि अक्षय और टाइगर दोनों प्रतिभाशाली कलाकार हैं। इन दोनों एक्टर्स को उनकी फ्लॉप फिल्मों से जज करना सही नहीं है। अक्षय और टाइगर दोनों शानदार एक्टर्स, फ्लॉप फिल्मों से फर्क नहीं पड़ता वासु भगनानी से अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के रिसेंट फेलियर पर सवाल किया गया। बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए उन्होंने कहा- यह सब फिल्म दर फिल्म पर निर्भर करता है। वे दोनों शानदार एक्टर्स हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। यहां शाहरुख खान से बड़ा कोई उदाहरण ही नहीं है। बेचारे की 5-7 सालों से एक भी फिल्म सही से नहीं चली थी। फिल्मों के फ्लॉप होने में एक्टर्स का कसूर नहीं वासु ने कहा कि फिल्में नहीं चलतीं, इसके कसूरवार सिर्फ एक्टर्स थोड़ी होते हैं। रिलीज होने की टाइमिंग से भी फर्क पड़ता है। फिल्मों की मेकिंग कैसे हुई है, यह भी बहुत बड़ा पॉइंट होता है। वासु ने यहां अक्षय कुमार की फिल्म मिशन रानीगंज का जिक्र किया। उन्होंने कहा- इस फिल्म के रिलीज के दो हफ्ते बाद उत्तराखंड में एक टनल गिर गया था। अगर उस वक्त यह फिल्म रिलीज होती तो इसका फुटफॉल्स और बेहतर होता। इसके बावजूद फिल्म ने उतना भी खराब प्रदर्शन नहीं किया। अक्षय ने फिल्म में क्या काम किया है। सरदार जी के रोल में वो खूब जंचे हैं। वासु भगनानी ने 1998 में अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर फिल्म बड़े मियां-छोटे मियां का प्रोडक्शन किया था। अब इसी नाम से वो अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के साथ दोबारा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म ला रहे हैं। फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर