कमजोर उठान से लोबिया कीमतों में गिरावट

नयी दिल्ली, 22 जुलाई :भाषा: सीमित गतिविधियों वाले कारोबार के दौरान सुस्त मांग के कारण दिल्ली के थोक दलहन बाजार में आज लोबिया की कीमतों में 200 रुपये प्रति न्टिल की गिरावट आई।

हालांकि सीमित सौदों के बीच अन्य दलहनों की कीमतों में सीमित दायरे में घट बढ़ हुई और कीमतें पूर्वस्तर पर ही बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने लोबिया की कीमतों में गिरावट आने का कारण पर्याप्त स्टॉक के मुकाबले फुटकर विक््रुेताओं की मांग में आई गिरावट को बताया।

राष्ट्रीय राजधानी में लोबिया की कीमत 200 रुपये की गिरावट के साथ 4,800 .. 5,000 रुपये प्रति न्टिल रह गयी।

आज दलहनों के बंद भाव :रुपया प्रति न्टिल में: इस प्रकार रहे…

उड़द 4,400 .. 5,300 रुपये, उड़द छिलका :स्थानीय: 4,500 .. 4,600 रुपये, उड़द बेहतरीन 4,600 .. 5,100 रुपये, धोया 5,000 .. 5,200 रुपये, मूंग 4,600 .. 5,300 रुपये, दाल मूंग छिलका स्थानीय 5,300 .. 5,500 रुपये, मूंग धोया स्थानीय 5,900 .. 6,400 रुपये और बेहतरीन ालिटी 6,400 .. 6,600 रुपये ।

मसूर छोटी 3,650 .. 3,850 रुपये, बोल्ड 3,700 .. 3,950 रुपये, दाल मसूर स्थानीय 4,000 .. 4,500 रुपये, बेहतरीन ालिटी 4,100 .. 4,600 रुपये, मलका स्थानीय 4,250 .. 4,450 रुपये, मलका बेहतरीन ालिटी 4,350 .. 4,550 रुपये, मोठ 3,250 .. 3,650 रुपये, अरहर 3,600 रुपये, दाल अरहर दड़ा 5,600 .. 7,400 रुपये ।

चना 5,300 .. 6,200 रुपये, चना दाल स्थानीय 6,000 .. 6,400 रुपये, बेहतरीन ालिटी 6,400 .. 6,500 रुपये, बेसन :35 किग्रा: शक्तिभोग 2,500 रुपये, राजधानी 2,500 रुपये, राजमाचित्रा 7,700 .. 10,000 रुपये, काबुली चना छोटी 9,300 .. 10,500 रुपये, डाबरा 2,700 .. 2,800 रुपये, आयातित 4,700 .. 5,100 रुपये, लोबिया 4,800 .. 5,000 रुपये, मटर सफेद 2,600 .. 2,625 रुपये और हरी 2,650 .. 2,750 रुपये ।

भाषा राजेश

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business