रोज सेल से निकाल करते हैं रेप और टॉर्चर, यहां की जेलों में हो रही ऐसी क्रूरता

इंटरनेशनल डेस्क. सीरिया की सिविल वॉर सिर्फ जमीन पर ही नहीं, बल्कि जेलों में भी लड़ी जा रही है। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया सरकार की जेलों में बंद महिलाएं रोज रेप और टॉर्चर का शिकार हो रही हैं। रोज इन्हें सेल से निकाला जाता है और पोल से बांधकर इन्हें पूरे-पूरे दिन असॉल्ट किया जाता है। हालांकि, सीरिया सरकार हमेशा इससे इनकार करती रही है। गार्ड्स देते हैं कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स…   – रिपोर्ट के मुताबिक, इन्हें मोबाइल में विद्रोहियों का झंडा होने जैसे छोटे से आरोप के लिए ये सजा दी जाती है।  – सेक्शुअल असॉल्ट के बाद गार्ड्स इन्हें कॉन्ट्रासेप्टिव पिल्स देते हैं और ये सब रोजाना बहुत तय रूटीन के साथ होता है। – इसे इन्टेरोगेशन (पूछताछ) की प्रक्रिया और सजा की तरह देखा जाता है। हालांकि, सीरिया सरकार इसके इस्तेमाल की बात से इनकार करती रही है।  – इसी महीने एमेनेस्टी की रिपोर्ट में यहां की जेल में 13000 लोगों को एक साथ फांसी दिए जाने का भी मामला सामने आया था।   इस हद तक किया गया टॉर्चर – सीरिया सरकार की कैद में रहीं लताकिया सिटी की…

bhaskar