Zara Hatke Zara Bachke Collection Day 30: सत्यप्रेम की कथा के बाद भी बढ़ा ZHZB का कलेक्शन, कमा पाएगी 90 करोड़?

Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 30 विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म जरा हटके जरा बचके सिनेमाघरों में एक बार फिर से रिवाइवल होता नजर आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर शनिवार को इसकी कमाई में फिर से इजाफा हुआ है। उम्मीद की जी रही है कि रविवार को कलेक्शन में और भी बढ़ोतरी हो सकती है।

Jagran Hindi News – entertainment:box-office