Zara Hatke Zara Bachke Box Office Day 14: आदिपुरुष के आने से विक्की-सारा की फिल्म के छूटे पसीने? जानिए कलेक्शन
|Zara Hatke Zara Bachke Box Office Day 14 विक्की कौशल और सारा अली खान जरा हटके जरा बचके के साथ अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं। हालांकि अब आदिपुरुष शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। जानिए क्या उससे विक्की की फिल्म पर कोई असर पड़ा या नहीं।