Yamini Krishnamurthy Death: डांसर यामिनी कृष्णमूर्ति का 84 साल की उम्र में निधन, 7 महीने से थीं ICU में
|ग्लैमर वर्ल्ड से एक दुखभरी खबर सामने आ रही है। डांसिंग की दुनिया में नाम कमाने वालीं भरतनाट्यम डांसर यामिनी कृष्णमूर्ति (Yamini Krishnamurthy Dies) अब नहीं रहीं। यामिनी ने 84 साल की उम्र में आखिरी सांस लीं। यामिनी के निधन की जानकारी मिलते ही उनके चाहने वालों को गहरा सदमा लगा है। यामिनी के मैनेजर ने स्टेटमेंट जारी की है।