World Theatre Day: नुक्कड नाटक ने खत्म किया आयुष्मान खुराना का डर, कहा- ‘मैंने थिएटर से बहुत कुछ सीखा’
|बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना ने वर्ल्ड थिएटर डे के मौके पर अपने थिएटर के दिनों को याद करते हुए खुलासा किया है कि स्ट्रीट थिएटर ने उन्होंने एक निडर कलाकार बनाने में मदद की है और उनके जोखिम लेने के डर को भी खत्म किया है।