Virat Kohli GOAT: हो गया खुलासा, इन दो खिलाड़ियों को सबसे महान मानते हैं Virat Kohli, एक को बताया अपना हीरो
|Virat Kohli Comment on GOAT of Cricket विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर और विव रिचर्ड्स को सबसे महान बल्लेबाज करार दिया है। विराट के अनुसार सचिन उनके हीरो हैं और इन दोनों बल्लेबाजों ने अपने दौर में क्रिकेट की तस्वीर को पलटकर रखा।