VIDEO: तमिलनाडु के मरापलम में भीषण हादसा, खाई में बस गिरने से आठ पर्यटकों की मौत; अन्य 27 घायल
|तमिलनाडु के मरापलम के पास एक बस के खाई में गिरने की वजह से तकरीबन आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 27 पर्यटकों के घायल होने की खबर है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पर्यटकों की बस दक्षिणी राज्य कोयंबटूर जिले में ऊटी से मेट्टुपालयम की ओर जा रही थी। उसी वक्त अचानक यह भीषण हादसा हुआ। दुर्घटनाग्रस्त हुई बस में 55 लोग सवार थे।