VIDEO: जब करतब दिखाते विमान में 4 साल की बच्ची ने लिया राइड का मजा

क्यूबेक। हवा में करतब दिखाते विमान में सवार होने में जहां अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं, वहीं इस चार साल की बच्ची ने इस राइड का पूरा मजा लिया। कनाडा की ली लैंगुमीर की ये पहली एक्रोबेटिक राइड थी। ली अपने पिता राफेल लैंगुमीर के साथ विमान में इस हवाई करतब के दौरान हंसती-खिलखिलाती नजर आईं। राफेल 1991 से विमान उड़ा रहे हैं। इन सालों में वो 8000 घंटों में करीब 60 तरह के एयरक्राफ्ट उड़ा चुके हैं। वो इस वक्त कनाडा के क्यूबेक एविएशन आरएल में प्रेसिडेंट हैं। लिहाजा, अपने पिता की ही तरह ली के लिए भी हवाई कलाबाजियां डराने वाली नहीं, बल्कि रोमांचित करने वाली रहीं।   क्यूबेक में रनवे से जैसे ही विमान ने उड़ान भरी, तो हैरान ली को थोड़ी देर तो ये समझ ही नहीं आया कि हो क्या रहा है। हालांकि, थोड़ी ही देर में उसके लिए ये राइड रोमांच से भर गई। राफेल ने जैसे ही अपने विमान से कलाबाजियां लगानी शुरू कीं, तो ली के चेहरे पर डर की जगह खिलखिलाहट थी। वो फ्रेंच भाषा में इस स्टंट को बार-बार करने के लिए चिल्ला रही थीं और पिता उसकी डिमांड पूरी भी कर रहे थे। राफेल ने कहा, ''ये मेरी चार…

bhaskar