Vidaamuyarchi Collection Report Day 3: ‘पुष्पाराज’ जैसे फायर निकले Ajith Kumar, 100 करोड़ के पार पहुंच गया कलेक्शन

अजित कुमार की एक्शन फिल्म विदामुयार्ची के एक्शन से लबरेज ट्रेलर के बाद इसका जबरदस्त बज ऑडियंस के बीच देखने को मिल रहा था। फिल्म ने पहले ही दिन बंपर कमाई के साथ खाता खोला था। अब ताजा आंकड़ों को देखें तो रिलीज के 3 दिनों के अंदर इसने बॉक्स ऑफिस पर आंधी ला दी है। आइए बताते हैं फिल्म ने कुल कितने करोड़ का कलेक्शन कर डाला है।

Jagran Hindi News – entertainment:box-office