Vettaiyan Worldwide Collection: इंडिया में सुस्त लेकिन विदेशो में मस्त, बुलेट ट्रेन बन वैट्टेयन ने की तगड़ी कमाई
|रजनीकांत की तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म वैट्टेयन का इंडिया में भले ही वीक डेज पर बुरा हाल हुआ है लेकिन विदेशो में तो फिल्म ने अपनी सफलता का डंका बजा दिया है। पहले दिन से ही वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने अपनी धाक जमाई हुई है। सिनेमाघरों में वैट्टेयन (Vettaiyan) को रिलीज हुए 9 दिन पूरे होने के साथ मूवी ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।