Vettaiyan Box Office Day 9: ‘वैट्टेयन’ का ये सपना क्या नहीं हो पाएगा पूरा? शुक्रवार को हुई टोटल इतनी कमाई

रजीनकांत और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म वैट्टेयन की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत तो काफी अच्छी हुई थी। हिंदी ऑडियंस के बीच भले ही फिल्म का क्रेज उतना अधिक न हो लेकिन सिर्फ दो भाषाओं तमिल और तेलुगु के दम पर फिल्म ने झटपट 100 करोड़ कमा लिए थे। 9वें दिन की कमाई के आंकड़े भी अब सामने आ गए हैं जिसके साथ ही वैट्टेयन का एक ख्वाब टूटने वाला है।

Jagran Hindi News – entertainment:box-office