Ved Collection Day 15: रितेश देशमुख-जेनेलिया डीसूजा की जोड़ी ने किया कमाल, जारी है ‘वेड’ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई
|Ved Box Office Collection Day 15 मराठी फिल्म वेड को काफी पसंद किया जा रहा है। मूवी में रितेश देशमुख और जेनेलिया डीसूजा की जोड़ी का कमाल एक बार फिर देखने को मिलेगा। आइये जामते हैं कि अब तक फिल्म ने कितने कमा लिए।