V\’day से पहले होली सेलिब्रेशन; जब \’मोहब्बतें\’ में हुई ऐसी Funny Mistakes

मुंबई:  शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म 'मोहब्बतें' ने अपने 16 साल पूरे कर लिए हैं। इस फिल्म को लोग आज भी पसंद करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि इस सुपरहिट फिल्म में भी कुछ गलतियां थीं। बेशक फिल्म ने हमारे दिलों में ढेर सारी 'मोहब्बतें' भरी, लेकिन डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा एंड टीम की मिस्टेक्स को भूल पाना भी मुश्किल है। वेलेन्टाइन डे से पहले होली का सेलिब्रेशन….   V'day हर साल 14 फरवरी को मनाया जाता है, जबकि होली मार्च के महीने में आती है। लेकिन इस फिल्म में पहले होली का सेलिब्रेशन होता है, जिसमें सभी स्टार्स सोनी सोनी.. गाने पर जमकर थिरकते हैं। होली मनाने के बाद ये वेलेन्टाइन डे पार्टी करते है और आखें खुली हो या हो बंद.. पर डांस करते दिखते हैं। फिल्म देखने के बाद लगता है फिल्ममेकर्स कैलेंडर चेक करना भूल गए। आगे की स्लाइड्स पर नजर डालते हैं, 'मोहब्बतें' में हुई ऐसी ही कुछ फनी Mistakes पर…   ये भी पढ़ें: 16 Yrs Of Mohabbatein: सुपरहिट डेब्यू के बाद भी फ्लॉप रहे ये 6 स्टार्स

bhaskar