Usha Uthup ने हॉलीवुड सिंगर Miley Cyrus संग काम करने को लेकर जताई इच्छा, बोलीं- हम जल्द एक साथ नजर आएंगे
|Usha Uthup And Miley Cyrus उषा उत्थुप (Usha Uthup) इन दिनों हॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर और एक्ट्रेस माइली सायरस (Miley Cyrus) के गाने ‘फ्लॉवर्स’ को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई है जिसे उन्होंने हाल ही में एक इवेंट में अपनी आवाज में गया। इसी बीच ऊषा ने हॉलीवुड सिंगर संग काम करने को लेकर अपनी इच्छा जताई है और कहा है कि वह जल्द उनके साथ काम करेंगी।