US में भारतीय इंजिनियर की हत्या पर बिफरीं ‘हैरी पॉटर’ की लेखिका रोलिंग, ट्रंप को ठहराया जिम्मेदार

लंदन
मशहूर ‘हैरी पॉटर’ श्रृंखला की लेखिका जे के रोलिंग ने अमेरिका के कैंजस में भारतीय इंजिनियर पर हुए हमले और उसकी हत्या पर राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को आड़े हाथों लिया है। कजांस में हुए इस हमले में अमेरिकी श्वेत नागरिक ने भारतीय मूल के श्रीनिवास कुचिभोतला की गोली मारकर हत्या कर दी। यह नस्लीय नफरत का मामला माना जा रहा है। रोलिंग पहले भी कई मौकों पर ट्रंप के नीतियों की आलोचना कर चुकी हैं।

रोलिंग ने एक भारतीय लेखक आनंद गिरिधरदास के एक पोस्ट को रिट्वीट किया है। इस पोस्ट में आनंद ने श्रीनिवास की हत्या पर आश्चर्य जताया है। इस पोस्ट में आनंद ने यह भी लिखा है कि राजनेताओं के भाषण बहुत अहमियत रखते हैं और इनका लोगों पर बहुत असर पड़ता है। इस पोस्ट को रिट्वीट करते हुए रोलिंग ने लिखा, ‘नफरत में डूबे भाषण मजाकिया क्यों नहीं होते हैं। भाषा के अपने नतीजे होते हैं।’ रोलिंग ने आनंद के पोस्ट की ओर इशारा किया है।

आनंद ने कैंजस घटना की तुलना टेक्सास में हुए इसी तरह के एक अन्य मामले से की है, जिसमें कि हमलावर ने सोचा था कि वह मध्यपूर्व देशों के नागरिकों को निशाना बना रहा है। आनंद ने वाइट हाउस के उन प्रयासों की भी आलोचना की है जिनमें इन घटनाओं के राष्ट्रपति ट्रंप के भाषणों के साथ किसी भी तरह से संबंधित होने की संभावना से इनकार किया गया है। आनंद ने लिखा है, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के प्रशासन ने जरा भी समय न गंवाते हुए कहा कि राष्ट्रपति के भाषणों और नीतियों का इस घटना के साथ कोई संबंध नहीं है। मैं बताना चाहूंगा कि किस तरह ट्रंप इस मामले में बिल्कुल गलत हैं। उनका इस घटना के साथ पूरी तरह लेना-देना है और मैं बताता हूं कि ये दोनों चीजें किस तरह जुड़ी हुई हैं।’ आनंद ने अपनी पोस्ट में ट्रंप के भाषणों के असर पर बात की है।

मालूम हो कि वाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने कहा था कि किसी भी इंसान की मौत दुखद है, लेकिन इस घटना को राष्ट्रपति ट्रंप के साथ जोड़ना गलत होगा। स्पाइसर ने कहा कि इतनी जल्दी हमलावर की मंशा के बारे में कोई टिप्पणी करना गलत होगा। कैंजस घटना के कारण ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति और इमिग्रेशन व नौकरियों में अमेरिकियों को ही तरजीह दिए जाने की उनकी पॉलिसी को लेकर चिंता पैदा हो गई है। कई लोगों का कहना है कि ट्रंप की इन नीतियों के कारण अमेरिका में असहिष्णुता की स्थिति पैदा हो गई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें