UPSC की जांच में तुषार और आयशा का फर्जीवाड़ा आया सामने, आयोग कर सकता है आपराधिक व अनुशासनात्मक कार्रवाई
|संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेज की परीक्षा में 44वें और 184वीं रैंक को लेकर चल रहे विवाद से पर्दा हट गया है। आयोग की जांच में साफ हो गया है कि बिहार के भागलपुर निवासी तुषार कुमार ने परीक्षा उत्तीर्ण की है तथा उनका 44वां रैंक है।