TV के कंटेंट की कैसे कर सकते हैं शिकायत, जानिए अभी

  नई दिल्ली. टीवी कंटेंट से जुड़ी शिकायतें सुनने वाली संस्था बीसीसीसी के समक्ष पिछले तीन साल में साढ़े चार हजार मामले पहुंचे हैं। आइए जानते हैं किन मुद्दों से जुड़ी हैं ये शिकायतें और इन पर क्या एक्शन लेती है बीसीसीसी…    ब्रॉडकास्ट कंटेंट कम्प्लेंट काउंसिल (बीसीसीसी) की सख्ती का असर टीवी पर परोसे जा रहे नग्नता और अश्लीलता से जुड़े कंटेंट पर दिखने लगा है। इस कंटेंट से जुड़ी शिकायतों में 6 गुना कमी आई है। जनवरी 2012 में आई काउंसिल की रिपोर्ट में ऐसी शिकायतों की संख्या 47 प्रतिशत थी, इस बार ये महज 8 फीसदी हैं। हालांकि आहत करने वाले और धर्म-समुदाय से जुड़े मुद्दों पर सावधानी की अब भी कमी है।   > 27676 शिकायतों का निपटारा बीसीसीसी ने 2011 में अपने गठन से लेकर इस साल अगस्त तक किया है। वैसे जुलाई 2012 से अगस्त 2015 के बीच काउंसिल के पास 4545 विशेष शिकायतें आई हैं। इन्हें सात कैटेगरी में बांटा गया है।     शराब और धूम्रपान  01 फीसदी शिकायतें कलाकारों को धूम्रपान करते पेश करने तथा शराब व नशीले पदार्थों के सेवन के दृश्यों के प्रसारण से जुड़ी हैं। इन दृश्यों से पैरेंट्स…

bhaskar