Tomato Hackathon: टमाटर फिर न ‘रुला’ सके इसके लिए चल रही बड़ी कवायद; आप भी दे सकेंगे आइडिया
|इस चैलेंज के तहत टमाटर के स्टोरेज व अन्य वैल्यू चेन को विकसित करने के लिए नए आइडियाज आमंत्रित किए गए हैं। उद्यमी से छात्र व कंपनियां सरकार को टमाटर स्टोरेज संबंधी आइडिया दे सकते हैं। आइडिया देने की कोई अंतिम तारीख नहीं दी गई है। अभी टमाटर के स्टोरेज की कोई सुविधा नहीं है। टमाटर को सुखाकर ही अभी उसे स्टोर किया जा सकता है।