TJMM Box Office Day 13: अन्य फिल्मों के आगे घुटने टेकने को तैयार नहीं रणबीर की फिल्म, 13वें दिन की इतनी कमाई
|TJMM Box Office Day 13 रोमांस और कॉमेडी के तड़के से भरपूर फिल्में बनाने के महारथी लव रंजन का अब तक का करियर ग्राफ अच्छा रहा है। उनकी लेटेस्ट रिलीज फिल्म तू झूठी मैं मक्कार ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर संतोषजनक प्रदर्शन किया है।