Tirupati Stampede: ‘कोई व्यवस्था नहीं, काउंटर खुलते ही लोग दौड़ पड़े’, चश्मदीदों ने बताई तिरुपति हादसे की कहानी

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम में वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट खरीदने के दौरान भगदड़ मच गई। इस हादसे में करीब 6 लोगों की मौत हो गई। घटना के चश्मदीदों ने खौफनाक मंजर बयां किया है। एक महिला ने बताया कि उसके परिवार के 6 लोग घायल हो गए हैं। उसने कहा कि काउंटर खुलते ही टिकट के लिए पुरुष श्रद्धालु दौड़ पड़े जिसके कारण कई महिलाएं जख्मी हो गईं।

Jagran Hindi News – news:national