Tiger 3 से क्या बॉक्स ऑफिस पर खत्म होगा सलमान खान का ड्राइ रन? ऐसा है टाइगर का ओपनिंग कलेक्शंस रिकॉर्ड
|Salman Khan Opening Collection सलमान खान के लिए टाइगर 3 बेहद अहम फिल्म है। मनीष शर्मा निर्देशित टाइगर 3 इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। कटरीना कैफ फीमेल लीड में हैं जबकि इमरान हाशमी विलेन बने हैं। फिल्म 12 नवम्बर को ठीक दिवाली पर रिलीज हो रही है। बहुत से चिंताएं भी हैं मगर एडवांस बुकिंग के आंकड़े देखकर उम्मीदें कायम हैं।