The Royals Review: महाराजा के नाम पर मेकर्स का तमाशा, द रॉयल देखते ही बोलेंगे Zeenat Aman के साथ ये क्यों किया?
|भूमि पेडनेकर ईशान खट्टर-जीनत अमान स्टारर द रॉयल्स फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। 8 एपिसोड की ये सीरीज एक रॉयल परिवार और आम आदमी की कहानी है। अगर आप इस सीरीज को अपनी Binge Watch लिस्ट में शामिल करने का प्लान कर रहे हैं और सीरीज देखने में अपने 5-6 घंटे देने की सोच रहे हैं तो उससे पहले यहां पर पूरा रिव्यू पढ़ लीजिए।