The Raja Saab Collection: मकर संक्रांति पर ‘द राजा साब’ ने धुरंधर को दी मात! प्रभास की फिल्म पर खूब बरसे नोट
The Raja Saab Box Office Collecition Day 6: प्रभास स्टारर द राजा साब को भले ही मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कलेक्शन कर रही है। मकर संक्रांति पर भी फिल्म का कलेक्शन अच्छा रहा। आलम यह था कि इसने रणवीर सिंह की धुरंधर (Dhurandhar) को भी पीछे कर दिया। बीते बुधवार को फिल्म का कलेक्शन कितना रहा, जानिए यहां।
