TBMAUJ Box Office Day 7: शाहिद कपूर-कृति सेनन की फिल्म की चमकी किस्मत, पहले हफ्ते में ही 50 करोड़ के पहुंची करीब
|Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection Day 7 तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक साई-फाई फिल्म है लेकिन रोमांस और कॉमेडी के तड़के के साथ। रिलीज से पहले फिल्म के अच्छे बिजनेस की कम उम्मीद थी क्योंकि एडवांस बुकिंग में बस ठीक-ठाक कमाई हुई थी। हालांकि तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने महज एक हफ्ते में सारा गणित पलट दिया है।