Taskin Ahmed ने शाकिब अल हसन और BCB को बताया झूठा! उठाया बड़े राज से पर्दा, जानिए पूरा मामला
|भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 वर्ल्ड कप-2024 में सुपर-8 में मैच खेला गया था। इस मैच में बांग्लादेश के उप-कप्तान तस्कीन अहमद नहीं खेले थे। उनके बारे में खबरें आई थीं कि वह सोते रह गए थे और इसी कारण टीम बस मिस कर गए थे। इसी कारण वह उस दिन प्लेइंग-11 में नहीं थे। अब तस्कीन ने खुद सच्चाई बताई है।