Sushmita Sen की बेटी रिनी सेन ने दर्शील सफारी के लिए लिखा नोट, बताया ‘खास दोस्त’
|दर्शील सफारी ने भी रिनी सेन की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैl खबरों की मानें तो दोनों ड्रामायम नामक फिल्म में नजर आएंगेl इस फिल्म में सुचित्रा पिल्ले की अहम भूमिका होगीl इस फिल्म का निर्देशन कबीर खुराना कर रहे हैं।