Sudhanshu Pandey के ‘अनुपमा’ छोड़ने पर आया बेटे ‘तोशु’ का रिएक्शन, Aashish Mehrotraa बोले- मैं हैरान था
|अनुपमा सीरियल फेम सुधांशु पांडे ने यह शो छोड़ कर हर किसी को हैरान कर दिया है। उनके शो छोड़ने के बाद उनके कई को-स्टार्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी और अब शो में उनके बेटे का किरदार निभा चुके आशीष ने भी अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही उन्होंने रुपाली गांगुली और सुधांशु के झगड़े को लेकर भी बात की है।