Subhash Ghai की जिस फिल्म की कहानी सुनकर सो गया था हीरो, उसी ने Box Office पर मचाया था बवाल
|Subhash Ghai का नाम सिनेमा जगत के दिग्गज निर्देशकों में आता है। उन्होंने कई कलाकारों को स्टार बनाया है। वह अभिनेता बनने सिनेमा में आए थे लेकिन किस्मत ने उन्हें बतौर डायरेक्टर सफलता दिलाई। सुभाष की पहली ही फिल्म Box Office पर सुपरहिट हुई थी। हालांकि पहली फिल्म को बनाने में कई बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। जानिए इस बारे में।