SRK के बाद Salman khan का नया प्लान, फिल्मों को लेकर बनाया नया बेंचमार्क; जानिए पूरा प्लान
|बाक्स आफिस के लिए फिलहाल यह साल अच्छा साबित हो रहा है। पठान जवान गदर 2 ओएमजी 3 फिल्मों ने अच्छी कमाई की है। अभिनेता सलमान खान का मानना है कि फिल्मों के लिए अब बेंचमार्क एक हजार करोड़ होना चाहिए। बकौल सलमान मुझे लगता है कि यह सौ करोड़ रुपये का आंकड़ा अब सबसे निचले स्तर पर पहुंचने वाला है।