Srikanth Collection Day 4: धुंआधार नोट छाप रही ‘श्रीकांत’ ने सोमवार को की इतनी कमाई, जानें मंडे टेस्ट में पास या फेल
|Srikanth Collection Day 4 राजकुमार राव स्टारर फिल्म श्रीकांत ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सॉलिड ओपनिंग की है। यह राजकुमार राव के करियर की अब तक की सबसे बेस्ट मूवी मानी जा रही है। एक ब्लाइंड मैन के रोल में राजकुमार राव की एक्टिंग काफी पसंद की जा रही है। शानदार ओपनिंग वीकेंड के बाद फिल्म सोमवार के कलेक्शन में कितने नंबरों से पास या फेल हुई चलिये जानते हैं।