Sridevi की प्रॉपर्टी के लिए मद्रास हाईकोर्ट पहुंचे बोनी कपूर, तीन लोगों ने किया एक्ट्रेस की संपत्ति पर दावा
|बोनी कपूर ने हाल ही में श्रीदेवी की एक प्रॉपर्टी के लिए मद्रास हाईकोर्ट का रुख किया। दरअसल श्रीदेवी ने 1988 में एम.सी. संबंदा मुदलियार से चेन्नई के ईस्ट कोस्ट रोड पर यह विवादित संपत्ति खरीदी थी। जिस पर एक महिला अब दावा कर रही है इन दावों को अवैध बताकर बोनी कपूर ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है।