SpaDeX Mission: क्या है ISRO का मिशन SpaDeX, जिसके लॉन्च होते ही इन देशों की लिस्ट में शामिल हुआ भारत; जानिए इसकी खासियत
|सोमवार की रात ISRO ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। श्रीहरिकोटा से PSLV-C60 रॉकेट से 2 छोटे स्पेसक्राफ्ट लॉन्च किए गए। भारत इस मिशन की सफलता के बाद अमेरिका रूस और चीन के एलीट क्लब में शामिल हो जाएगा। इसरो के इस मिशन का नाम Space Docking Experiment यानी SpaDex है। यह मिशन भारत के अंतरिक्ष मिशन के लिए मील का पत्थर साबित होगा।