Shaitaan Day 5 Box Office: वीक डे में भी नहीं कम हुआ ‘शैतान’ का क्रेज, 5वें दिन कर डाली सॉलिड कमाई
|फिल्म Shaitaan इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। रिलीज के पहले 4 दिन में अजय देवगन और आर माधवन की इस हॉरर थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर के दिखाया है। इस बीच शैतान के 5वें दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की ताजा जानतारी सामने आ गई है। आइए जानते हैं के पहले मंगलवार को इस मूवी ने कितना कारोबार किया है।