Shaitaan Day 30 Box Office: अंतिम बार फिर से जाग उठा सोया ‘शैतान’, 30वें दिन कर डाली चौंकाने वाली कमाई
|Shaitaan Collection Day 30 फिल्म शैतान अब अपने अंतिम पड़ाव की तरफ है। कुछ दिन बाद ही अजय देवगन और आर माधवन की इस हॉरर थ्रिलर का बॉक्स ऑफिस पर सफर खत्म होता हुआ नजर आएगा। लेकिन इससे पहले एक बार फिर से कमाई के मामले में शैतान ने हुंकार भर ली है और 30वें दिन शानदार कलेक्शन कर के दिखा दिया है।