Selfie Interview: \’लाल रंग\’ के स्टार्स ने शेयर किए फिल्म के एक्सपीरियंस
|मुंबई. हाल ही में फिल्म 'लाल रंग' के स्टार अक्षय ओबेरॉय और मीनाक्षी दीक्षित ने dainikbhaskar.com की टीम को एक सेल्फी इंटरव्यू दिया, जहां दोनों एक्टर्स ने फिल्म से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर किए और अपने रोल्स के बारे में बताया। रणदीप हुड्डा स्टारर ये फिल्म 22 अप्रैल को रिलीज होगी।