SC On Hit and Run Case: ‘मुआवजा बढ़ाने पर विचार करे केंद्र’, सुप्रीम कोर्ट ने हिट-एंड-रन दुर्घटनाओं को लेकर दिया आदेश
|SC On Hit and Run Caseउच्चतम न्यायालय ने केंद्र को इस बात पर विचार करने का निर्देश दिया है कि क्या हिट-एंड-रन दुर्घटनाओं में मृत्यु और गंभीर चोट के मामले में मुआवजे की राशि सालाना बढ़ाई जा सकती है। शीर्ष अदालत ने सरकार से आठ सप्ताह के भीतर उचित निर्णय लेने को कहा और इस मामले को आगे के विचार के लिए 22 अप्रैल को पोस्ट कर दिया।