SC: अनुशासनात्मक जांच में सिर्फ संभावनाओं की अधिकता दिखाने की जरूरत, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने की अहम टिप्पणी
|जस्टिस जेके माहेश्वरी और जस्टिस संदीप मेहता की पीठ ने हाल ही में सरकारी कर्मचारियों से संबंधित अनुशासनात्मक कार्यवाही में आवश्यक साक्ष्य के मानकों को स्पष्ट किया है जिसमें कहा गया है कि कदाचार को केवल संभावनाओं की अधिकता के आधार पर ही दिखाया जाना चाहिए न कि आपराधिक मुकदमों में इस्तेमाल किए जाने वाले अधिक कठोर उचित संदेह से परे मानक के आधार पर।