SatyaPrem Ki Katha Box Office 13th Day: कार्तिक-कियारा की लव स्टोरी का जलवा कायम, मंगलवार को धांसू कमाई
|SatyaPrem Ki Katha Box Office 13th Day कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी ने भूल भुलैया 2 के बाद सत्यप्रेम की कथा के साथ एक बार फिर से पर्दे पर अपनी केमिस्ट्री से आग लगा दी है। 13 दिनों में इस फिल्म ने 72 हूरें और नीयत जैसी बाद में रिलीज हुईं फिल्मों को भी सिंगल डे की कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है।