Sara Ali Khan ने साउथ सुपरस्टार धनुष संग जिम में बहाए पसीने, वर्कआउट VIDEO VIRAL
|सारा अली खान डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में नजर आएंगी। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार और धनुष भी दिखाई देंगे। तीनों स्टार्स ने फिल्म का वाराणसी का शेड्यूल पूरा कर लिया है और इस समय सभी फिल्म के फाइनल शेड्यूल में बिजी हैं।