Sankranthiki Vasthunam Day 8 Collection: खेला कर दिया रे! गेम चेंजर का काम तमाम, कमाई में आगे निकली ये मूवी
|Sankranthiki Vasthunam Collection Day 8 साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती (Venkatesh Daggubati) की लेटेस्ट फिल्म संक्रांतिकी वस्तुनम ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रखी है। रिलीज के 8वें दिन फिल्म का कलेक्शन शानदार रहा है। इस आधार पर 8 दिन के भीतर संक्रांतिकी वस्तुनम ने राम चरण की फिल्म गेम चेंजर (Game Changer) को कमाई के मामले में पछाड़ दिया है।