Sandeep Reddy के बयान पर आया Kiran Rao का रिएक्शन, एक्स हसबैंड Aamir Khan की साइड लेकर दिया मुंहतोड़ जवाब
|Kiran Rao On Sandeep Reddy Vanga Comment संदीप रेड्डी वांगा ने एक हालिया इंटरव्यू में एनिमल की आलोचना करने पर आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव पर निशाना साधा था। अब किरण ने संदीप के बयान पर रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी एनिमल को लेकर कोई बयान नहीं दिया। उन्होंने आमिर की भी साइड ली।