Same Age के हैं ये बॉलीवुड स्टार्स, कोई फिल्मों में हिट तो कोई रहा फ्लॉप

मुंबई: श्रीदेवी स्टारर 'पुली' 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। डायरेक्टर चिंबू देवेन की इस फिल्म में श्रीदेवी महारानी के किरदार में नजर आएंगी। 120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में श्रीदेवी डिफ्रेंट लुक में दिखाई दे रही हैं। फिल्म में उन्होंने मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर कॉस्टयूम्स कैरी किए हैं। दिलचस्प बात ये है कि हर एक ड्रेस का वजन करीब 10 किलो है।    वैसे, साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'इंग्लिश-विंग्लिश' के तीन साल बाद, श्रीदेवी बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। 1963 में जन्मी श्रीदेवी 'हिम्मतवाला', मिस्टर इंडिया, चांदनी, लम्हे जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुकी हैं। आज भी बॉलीवुड में एक्टिव श्रीदेवी इंडस्ट्री की एवरग्रीन एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं, जबकि उन्हीं की उम्र की एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि पर्दे से कहीं गायब हो गई हैं। 'दामिनी', 'हीरो' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी मीनाक्षी ने बॉलीवुड को गुड-बॉय कह दिया है। 1963 में जन्मी 51 वर्षीय मीनाक्षी ने सालों पहले राजकुमार संतोषी की फिल्म 'घायल' में अपने उम्दा अभिनय से सभी का…

bhaskar