Salman Khan से छिनेगा ‘प्रेम’ नाम, अब ये बॉलीवुड एक्टर बन गया है राजश्री का नया लवर ब्वॉय

सलमान खान का दूसरा नाम प्रेम है। उनको प्रेम नाम राजश्री प्रोडक्शन से मिला था लेकिन अब वही राजश्री उनसे ये नाम वापस छीन रहा है। सूरज बड़जात्या और सलमान खान के बीच आगामी फिल्म को लेकर कोई बात नहीं बन पाई है जिसकी वजह से अब आप प्रेम के किरदार में किसी और एक्टर को देखेंगे।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood