Salaar Worldwide Box Office Day 20: फिर आगे निकला साउथ, विदेश में बजा ‘सालार’ का डंका, 700 करोड़ के पार कलेक्शन
|Salaar Worldwide Box Office Day Collection 20 सालार के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री एक बार फिर आगे निकल गई है। डंकी साथ रिलीज हुई प्रभास की फिल्म डोमेस्टिक और ओवरसीज दोनों जगह अच्छा बिजनेस कर रही है। अब सालार ने एक और माइल स्टोन एचीव कर लिया है। फिल्म का बिजनेस 700 करोड़ क्लब का आंकड़ा पार कर गया है।