Sajini Shinde Ka Viral Video Review: टीचर का क्लब में डांस का वीडियो वायरल… जबरदस्त मैसेज देती है फिल्म
|Sajini Shinde Ka Viral Video Review सजनी शिंदे का वायरल वीडियो एक सामयिक मुद्दे को एड्रेस करने वाली फिल्म है जिसमें राधिका मदान का किरदार केंद्र में है। फिल्म पेशेगत नैतिक मूल्यों की जरूरत पर भी कमेंट करती है। निमरत कौर ने पुलिस अधिकारी के किरदार में बेहतरीन काम किया है।