SAI सेंटर में खिलाड़ी ने की आत्महत्या की कोशिश

तिरुवनंतपुरम

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के केंद्र लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा कॉलेज में 19 साल के एक फर्राटा धावक ने सुबह अपने बाएं हाथ की नस काटने की कोशिश की। हलांकि अभी खिलाड़ी के इस आत्मघाती कदम को उठाने के कारण का पता नहीं चल सका है।
कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर जी किशोर ने बताया, ‘लड़के ने खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है। उसने बाएं हाथ की नस को कांच के टुकड़े से काटने की कोशिश की। उसे तुरंत त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक चिकित्सा देकर उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।’

उन्होंने कहा, ‘कट सिर्फ ऊपर लगा था। माना जा रह है कि वह तनाव में था।’ इस बीच साइ ने मामले की जांच शुरु कर दी है। किशोर ने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं, ताकि घटना के कारणों का पता चल सके। जांच के लिए साइ के एक सीनियर अधिकारी और दो अन्य अधिकारियों को लगाया गया है।’

पिछले चार साल से साइ केंद्र में प्रशिक्षु इस युवक ने लिखित बयान में कहा है कि वह मानसिक तनाव में था। किशोर ने कहा कि विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के कारण वह लड़का तनाव में था जिसकी जांच की जा रही है।

एक महीने पहले ही अलपुझा में साइ जलक्रीडा केंद्र में चार प्रशिक्षु लड़कियों ने कथित तौर पर सीनियर्स द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण जहरीला फल खाकर जान देने की कोशिश की थी, जिसमें एक की मौत हो गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times