Safed Review: उपेक्षित वर्गों का दर्द उकेरती फिल्म में पात्रों का कमजोर चित्रण, मीरा और अभय का दमदार अभिनय
|Safed Movie Review सफेद के साथ निर्माता संदीप सिंह ने बतौर निर्देशक करियर शुरू किया है। डेब्यू के लिए संदीप भारीभरकम विषय चुना। उन्होंने समाज के दो उपेक्षित वर्ग किन्नर और विधवाओं के बीच प्रेम कहानी बुनी है। फिल्म में मीरा चोपड़ा अभय वर्मा और बरखा बिष्ट लीड रोल्स में हैं। फिल्म इस विषय पर सतही तौर पर लाइट डालती है।